Samastipur News:पूसा में आर्म्स एक्ट के अभियुक्त के घर कुर्की

गोपीनाथ पातेपुर निवासी लक्ष्मण सहनी के प्राथमिक नामजद अभियुक्त पुत्र संजीत सहनी उर्फ भोली सहनी के घर पूसा पुलिस कुर्की की.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 29, 2025 6:53 PM

Samastipur News: पूसा : थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पातेपुर निवासी लक्ष्मण सहनी के प्राथमिक नामजद अभियुक्त पुत्र संजीत सहनी उर्फ भोली सहनी के घर पूसा पुलिस कुर्की की. इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 119/25 धारा–103(1)/308(5)/3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट और 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष रमेश कुमार के अलावा पूसा थाना के सभी तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है