Samatipur : डबल इंजन की सरकार ने राज्य के विकास को दी गति : नित्यानंद राय

राज्य की डबल इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास को गति दी है.

By Ankur kumar | October 17, 2025 6:43 PM

मोहिउद्दीननगर . राज्य की डबल इंजन की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास को गति दी है. सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी आधारभूत संरचनाओं का विकास कर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है. लाखों युवाओं को नौकरी, रोजगार, 125 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धावस्था पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी आदि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल रही है. राज्य की जनता के भरोसे से एक बार फिर से एनडीए सरकार बनेगी. यह बातें शुक्रवार को परशुराम उच्च विद्यालय नंदनी के परिसर में भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के नामांकन के उपलक्ष्य में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही. सभा की अध्यक्षता वरीय भाजपा नेता चंद्रकांत चौधरी ने की. संचालन अमित कुमार गुल्लू ने किया. उतर प्रदेश के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि एनडीए की सरकार ने राज्य में विकास का जो आयाम स्थापित किया है उसे जारी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से एकजुटता प्रदर्शित कर पुनः एनडीए सरकार बनाने की अपील की. विधायक सह भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों की उपलब्धियां गिनाया. भ्रांतियों से बचने की सलाह दी. सभा को एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी, पूर्व जिप अध्यक्ष प्रेमलता, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, मुखिया अरविंद कुमार राय, महेश राय, सरोज राय, फणिभूषण यादव, कृष्ण कुमार चौधरी, पूजा सिंह, लालबाबू पासवान, सुरेंद्र पासवान ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है