RJD news from Samastipur:महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी व भ्रष्टाचार से कराह रही आम जनता : प्रदेश अध्यक्ष

RJD news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया.

By PREM KUMAR | April 2, 2025 10:04 PM

RJD news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साह ने की. संचालन पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने किया. संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता एकजुटता बनाकर वर्तमान सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. केंद्र और राज्य सरकार घोषणाओं की सरकार है. धरातल पर कुछ नहीं किया जाता है. आमजन को ठगने का काम किया जाता है. उन्होंने बूथ स्तर तक के लोगों को पार्टी की मजबूती के लिए अपील की.

वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल

वहीं पूर्व विधायक श्री पुष्पम ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल है. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई का शिकार जनता हो रही है. जनता महंगाई से त्रस्त है. भ्रष्टाचार चरम पर है. रोज-रोज अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इससे राज्य के लोग दहशत में हैं. 24 अप्रैल को पटना में पंचायती राज पर प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदारी का आह्वान किया. मौके राजद प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, बेगूसराय महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, साहेब पासवान, अमरजीत कुशवाहा, मनोज कुमार, संजय नायक, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, जयंत सिंह, शोभाकांत राय, रामचंद्र यादव, सुभाष यादव, पुष्पेश कुमार पुष्प, गुड्डू यादव, विदुर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है