Samastipur News:दलसिंहसराय : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ समारोह का आयोजन व्यवहार न्यायालय दलसिंहसराय परिसर में किया गया. अवर न्यायाधीश प्रथम विवेकचंद्र वर्मा ने न्यायालय के कर्मियों को शपथ दिलायी. समारोह में व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी मक्केश्वर प्रसाद, गंगेश झा, विशाल दीप प्रकाश, चंदन मिश्रा, विकास कुमार सहित अन्य सम्मिलित हुए. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पैनल अधिवक्ता नीलम कुमारी ने देह व्यापार के लिए अपहृत लोगों के कल्याण के लिए नालसा द्वारा बनाये गये स्कीम की विस्तारपूर्वक जानकारी यात्रियों, आमलोगों, रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी. मौके पर स्वयं सेविका सुप्रिया भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
