Samastipur News:महिला की मौत पर परिजन ने किया हंगामा

नीय बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में प्रसव कराने आई महिला की सोमवार की सुबह मौत हो गई.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:57 PM

Samastipur News:सरायरंजन : स्थानीय बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में प्रसव कराने आई महिला की सोमवार की सुबह मौत हो गई. मृतका की पहचान सिहमा गांव निवासी मोहन राम की पत्नी अनिषा कुमारी (22) के रूप में की गई है. महिला के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना के बाद क्लीनिक के सभी कर्मी फरार हो गये. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला को प्रसव कराने के लिए रविवार को लाया गया था. इसके बाद डाक्टर ने महिला को आपरेशन करके बच्चा निकाला. बच्चा निकलने के बाद कुछ घंटे बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत खराब होने के कारण सोमवार की सुबह मौत हो गई. फिलहाल बच्चा ठीक है. हालांकि इस घटना में पंचायत स्तर से सुलझा लिया गया है. पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है