Samastipur News:पीसीसी सड़क का सभापति ने किया उद्घाटन
नंद चौक से अंबेडकर चौक तक पीसीसी पथ निर्माण का नप के सभापति मीरा सिंह ने शिलापट्ट का लोकार्पण एवं निर्मित सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया.
Samastipur News:रोसड़ा : नगर परिषद क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित सड़क योजना नंद चौक से अंबेडकर चौक तक पीसीसी पथ निर्माण का नप के सभापति मीरा सिंह ने शिलापट्ट का लोकार्पण एवं निर्मित सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया. यह पथ बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग योजना के तहत लगभग 50 लाख के राशि की लागत से पीसीसी सड़क एवं नाले का निर्माण कराया गया है. इस अवसर पर सभापति मीरा सिंह ने कहा कि नगर की दो अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किये जायेंगे. इनमें महावीर चौक से ब्लॉक रोड का निर्माण कार्य, जिसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है. संवेदकों के इकरारनामा उपरांत निर्माण कार्य जल्द आरंभ हो जायेगा. वहीं आरपीपीएम कॉलेज के समीप का मार्ग, जो अन्य सड़कों की तुलना में नीची सतह पर स्थित है और वर्ष भर जलजमाव से ग्रस्त रहता है. इसके उच्चीकरण व आरसीसी नाला निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. इसकी निविदा भी शीघ्र प्रकाशित होगी. स्थानीय नागरिकों ने इस बहुप्रतीक्षित योजना के पूर्ण होने पर नगर परिषद और सभापति का आभार जताते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी और नगर के विकास को नई गति मिलेगी. बता दें कि वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ी यह सड़क बरसात में जलजमाव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी रहती थी. यह मार्ग शहर के प्रमुख यातायात मार्गों में से एक है, जो नगर में स्थित सभी प्रशासनिक कार्यालयों को मुख्य पथ एसएच 55 एवं एसएच 88 से जोड़ता है. इसके निर्माण से आम नागरिकों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे को भी यातायात सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह, वार्ड पार्षद राम कल्याण दास, कुमारी अलका, राम प्रताप महतो, कामनी देवी, लक्ष्मण पासवान, सोना देवी, सुरेश सहनी, रिंपल सिंह, पूनम देवी, समाजसेवी अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह, नीरज सिंह, सुनील रजक, दीपक महतो, रंजीत कुमार पंज़ियार, अमित कुमार गांधी, जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार, राजीव कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा, थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, योजना प्रभारी सुमित कुमार, कनीय अभियंता रवि शंकर कुमार, मनोज कुमार सुमन, प्रभारी प्रधान सहायक राजेश कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक श्याम सुंदर झा, मिथिलेश कुमार, टैक्स दारोगा जीवछ महतो, ओम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
