Samastipur News:दबंगों ने महिला रेलकर्मी के मकान व दुकान को जेसीबी मशीन चलाकर किया क्षतिग्रस्त

नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित काली मंदिर के समीप दबंगों ने दिन दहाड़े जेसीबी मशीन चलाकर एक महिला रेलकर्मी के मकान और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:05 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित काली मंदिर के समीप दबंगों ने दिन दहाड़े जेसीबी मशीन चलाकर एक महिला रेलकर्मी के मकान और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान आसपास काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर दर्जनों की संख्या में बदमाश हथियार से लैस थे. करीब आधा घंटा तक उपद्रव फैलाया और मकान में तोड़ फोड़ की. पीड़ित गृहस्वामी महिला ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इससे पहले अधिकांश असामाजिक प्रवृति के लोग जेसीबी मशीन लेकर घटनास्थल से भाग निकला था. हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को उठाया है. उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है.

– बाजार में दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

इधर, घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी थानाक्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड माेहल्ला के वार्ड 25 निवासी रविन्द्र कुमार की पत्नी उषा देवी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि वह समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. पुरानी पोस्ट आफिस रोड मोहल्ला में पुस्तैनी जमीन पर उनके हिस्से की जमीन में मकान और दुकान बने हैं, उसपर कुछ भू माफिया और असामाजिक प्रवृति के लोग जबरन दखल कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं. वर्ष 2023 में 19 जुलाई को भी दर्जनों की संख्या में आए असामाजिक प्रवृति के लोगाें ने उनके मकान और दुकान में तोड़फोड की थी. इस संबंध में नगर थाना में पहले से प्राथमिकी में दर्ज है. मामला न्यायालय के अधीन है. इधर, सोमवार जब वह अपने कार्यस्थल पर काम कर रही थी. इस दौरान दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने जेसीबी मशीन चलाकर दुकान और मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. मकान और आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूत्रों की मानें तो दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस बदमाश पहले से घात लगाए चीनी मिल परिसर में एकत्रित थे. लेकिन, पुलिस को भनक नहीं लगी. इधर, जिस तरह बदमाशों ने दिन दहाड़े बीच बाजार में घटना को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है