Samastipur News:बैंक ने किया शिविर का आयोजन

शहर के सिनेमा चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:57 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : शहर के सिनेमा चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया. मौजूद लोगों को बैंक के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं बीमा योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के जेनेरल मैनेजर विनोद कुमार दीक्षित, जोनल मैनेजर प्रेरणा कुमारी एवं ब्रांच हेड सुनील कुमार गुप्ता की मौजूदगी में 100 ग्राहकों के केवाईसी एवं रिकेवाईसी की प्रक्रिया की गई. शिविर में 50 लोगों की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवित ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है