Death of BPSC teacher in Samastipur:बीपीएससी शिक्षिका की मौत से शोकाकुल हुआ क्षेत्र

प्रखंड की दुबहा पंचायत के प्राइमरी स्कूल सरहद भैरों में कार्यरत शिक्षिका डिंपल कुमारी का निधन रविवार की देर रात हो गया

By PREM KUMAR | April 7, 2025 10:40 PM

Death of BPSC teacher in Samastipur:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की दुबहा पंचायत के प्राइमरी स्कूल सरहद भैरों में कार्यरत शिक्षिका डिंपल कुमारी का निधन रविवार की देर रात हो गया. वह रोहतास जिले के मोहिदीनगंज के रहनेवाले जामुन सिंह की पुत्री थी. उसने नवम्बर 2023 में उक्त विद्यालय में योगदान दिया था. बताया जाता है कि शिक्षिका मदुदाबाद में एक किराये के मकान में रहती थी. अचानक रामनवमी के दिन उसकी तबीयत खराब हो गई. स्थानीय स्तर पर चिकित्सा के बाद अपेक्षित सुधार नहीं देख इसकी सूचना मकान मालिक ने उसके घर वालों को दी. शिक्षिका का छोटा भाई राजेश अपने चचेरे भाई के साथ आननफानन में मदुदाबाद पहुंचा. शिक्षिका की गंभीर स्थिति देख कर उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दी गई. शिक्षिका के निधन के बाद सोमवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षिका को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है