Samatipur : बच्चों का सर्वांगीण विकास ही उद्देश्य : प्राचार्य
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को कत्थक कार्यशाला हुई.
पूसा . डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को कत्थक कार्यशाला हुई. रुट्स टू रुट्स के नेतृत्व में लखनऊ से आयी कत्थक नृत्यांगना मिशा रतन ने नृत्य की प्रस्तुति दी. छात्र एवं छात्राओं को कत्थक नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया. अपनी प्रस्तुति के दौरान नृत्यांगना ने छात्रों को तीन ताल के अंतर्गत लय और लयकारी के विविध प्रकारों के बारे में बताया. उन्होंने लय का संबंध हृदय गति से जोड़ कर भी उसकी व्याख्या की. तत्कार व कत्थक नृत्य की विविध बारीकियों से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया. उन्होंने कार्यशाला का समापन फूल रही सरसों सकल बन गीत पर अपनी प्रस्तुति के साथ की. प्राचार्य तेज नारायण ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है. इससे बच्चों में कला व संस्कृति की समझ विकसित करने के लिए भविष्य में भी ठीक इसी तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
