Samastipur News: लड़ुआ में किशोरी के साथ मारपीट

हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत में एक किशोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | October 5, 2025 7:12 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत में एक किशोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने हलई थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. मारपीट में किशोरी के सिर पर गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि यह घटना बालू फेंकने के विवाद को लेकर हुआ. कुछ लोगों ने किशोरी के साथ मारपीट की. जब उसका भाई और मां बीच-बचाव करने आये तो उनके साथ भी बहस हुई. पुलिसकर्मियों ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता की मां के अनुसार उनकी बेटी के सिर में चोट लगी थी. जिसका इलाज कराने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. थाना पहुंचे किशोरी की मां और भाई ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है