Road accident news from Samastipur:एक साथ पिता व चार वर्षीय पुत्र के शव को देखकर बहने लगे लोगों के आंसू……. आक्रोशित ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 14 रमौली गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र मोहन महतो (38) व चार वर्षीय पुत्र अमन कुमार का शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

By PREM KUMAR | March 26, 2025 10:49 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 14 रमौली गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र मोहन महतो (38) व चार वर्षीय पुत्र अमन कुमार का शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. कल्याणपुर- पूसा पथ को रमौली पास जाम कर दिया. आक्रोश प्रकट करने लगे. जानकारी के अनुसार दरभंगा मेडिकल कॉलेज से पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम के बाद दरभंगा जिले के विशनपुर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. जहां से बुधवार को शव गांव पहुंचा. पिता व चार वर्षीय पुत्र के शव को देखकर परिजनों के साथ गांव के लोगों के भी आंसू बहने लगे. लोग इस घटना से काफी मर्मामत थे. वहीं, काफी संख्या में लोग आक्रोशित भी थे.

पिता-पुत्र का शव सड़क पर रख किया जाम, जताया आक्रोश

आक्रोशित ग्रामीणों ने कल्याणपुर-पूसा मुख मार्ग को रमौली मिल्की गांव के समीप बीच सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष एसआई विश्व विश्वास, संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया. जिसके बाद आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों की सहायता राशि की मांग करने लगे. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बीडीओ देवेंद्र कुमार से सम्पर्क किया. बीडीओ ने बताया कि घटना स्थल दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के विशनपुर थाना क्षेत्र के नरसरा पुल के समीप मंगलवार की शाम समस्तीपुर की ओर से जा रहा पिकअप व दरभंगा की ओर से आ रहे ऑटो के बीच टक्कर हुई है. इस घटना में चालक सहित तीन लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी.

करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही

घटना स्थल दरभंगा होने के बावजूद विधिसम्मत मदद देने का भरोसा दिलाया. मृत चालक की पहचान दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव के 35 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में बतायी गयी है. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. इसके कारण राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है