Samastipur News:समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना देगा शिक्षक संघ

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त सचिव अभय कुमार आजाद एवं प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:34 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त सचिव अभय कुमार आजाद एवं प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इसके माध्यम से शिक्षकों की समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. मांग पत्र में कहा गया है कि संघ द्वारा बार-बार शिक्षकों की समस्या का समाधान को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है. परंतु कोई समाधान नहीं हो सका है. समस्या का समाधान नहीं करने के कारण संघ द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र शिक्षा भवन पटोरी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि मकान किराया भत्ता में घोर अनियमितता बरती जा रही है. एक ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का अलग-अलग मकान किराया भत्ता का भुगतान किया जा रहा है. कार्यालय स्तर से मोटी रकम लेकर इसमें सुधार करवाया जा रहा है. कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षक आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं. प्रखंड संसाधन केंद्र पटोरी के कार्यालय कर्मी के मिली भगत से एरियर भुगतान में भ्रष्टाचार करने वाले कर्मी को चिन्हित कर कार्रवाई नहीं की गई तो जिला से लेकर राज स्तर तक इस मामला को उजागर किया जायेगा. शिक्षक नेताओं ने अधिकारियों से विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है