Samastipur News:शिक्षकों ने मानसिक स्वास्थ्य व प्रबंधन के पक्ष को जाना

अनुप्रयोग से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन एवं सकारात्मक शिक्षक वातावरण का निर्माण विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन अमित सौरभ व्याख्याता डायट पटना ने संबोधित किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:24 PM

Samastipur News: पूसा : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु, पटना के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शारीरिक शिक्षा, खेल, योग एवं संगीत के एकीकृत अनुप्रयोग से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन एवं सकारात्मक शिक्षक वातावरण का निर्माण विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन अमित सौरभ व्याख्याता डायट पटना ने संबोधित किया. साथ ही डब्लू कुमार व्याख्याता डायट बांका, पुतुल कुमारी व्याख्याता डायट सारण एवं रेणु कुमारी व्याख्याता डायट वैशाली ने कार्यशाला के माध्यम से सकारात्मक शिक्षण वातावरण की विशेषता, कक्षा प्रबंधन में शारीरिक शिक्षा एवं योग का उपयोग, मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन, संगीत के माध्यम से तनाव प्रबंधन आदि विषय पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व डायट के वरिष्ठ व्याख्याता अनिल कुमार सिंह ने आगत साधनसेवियों का स्वागत किया. मंच संचालन कुमार आदित्य ने किया. डॉ. अंकिता ने आगत साधनसेवियों को प्रतीक चिह्न, अंग वस्त्र एवं बुके प्रदान कर आभार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन यशवन्त कुमार शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है