Samastipur News:राष्ट्रीय प्रेरणा उत्सव में शामिल हुई शिक्षिका
डॉ प्रेम बंधु कुमार की पत्नी प्रोजेक्ट इंटर गर्ल्स हाई स्कूल लखनौर मधुबनी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत पल्लवी कुमारी ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया है.
Samastipur News:शाहपुर पटोरी : राष्ट्रीय प्रेरणा उत्सव में शामिल एक मात्र शिक्षिका चकसलेम निवासी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ प्रेम बंधु कुमार की पत्नी प्रोजेक्ट इंटर गर्ल्स हाई स्कूल लखनौर मधुबनी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत पल्लवी कुमारी ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का संयोजन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक गुजरात के मेहसाणा जिला स्थित वडनगर में किया गया. इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से चयनित एक छात्र, एक छात्रा एवं एक शिक्षिका ने हिस्सा लिया. प्रोजेक्ट इंटर गर्ल्स स्कूल, लखनौर, मधुबनी की 10 वीं कक्षा की छात्रा स्वाध्या कर्ण एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के नौवीं कक्षा का छात्र सुजीत कुमार, टीम लीडर के रुप में पल्लवी बिहार की टीम का प्रतिनिधित्व किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने पर पटोरी के लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
