Samastipur News:सन्नी ने किया नाम रोशन

छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय के बारहवीं विज्ञान का छात्र सन्नी ठाकुर ने सूटिंग व क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 18, 2025 6:34 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सेना कैम्प में सूटिंग व क्वीज प्रतियोगिता में अहियापुर निवासी गोपाल ठाकुर के पुत्र छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय के बारहवीं विज्ञान का छात्र सन्नी ठाकुर ने सूटिंग व क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है. छात्र 12 बिहार बटालियन के अन्तर्गत चल रहे एनसीसी जूनियर डिविजन का कैडेट है. छात्र के सफलता के पीछे एनसीसी कमांडर मो. उमेर शमसी एवं 12 बिहार बटालियन के कमानडिंग ऑफिसर कर्नल रावत का योगदान रहा. प्रधानाध्यापक संतोष चन्द्रश, एपीके चंद्रश, रजनी गन्धा राय, मो. शफीउल्लाह ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है