Samastipur News:अभिरुचि प्रदर्शित कर बच्चों ने ने विभिन्न खेलों का बढ़ाया मान

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय कांचा में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 6:33 PM

Samastipur News:विद्यापतिनगर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय कांचा में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन एचएम राजकुमार झा ने सहयोगी शिक्षक के साथ किया. इसमें विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न खेल में अभिरुचि दिखलाई. इनमें जिलेबी दौड़, कुर्सी दौड, सुई धागा दौड़, साइकिल दौड़, चम्मच एवं गोली दौड़ को मुख्य रूप से शामिल किया गया. शुक्रवार व शनिवार को हुए इस खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी बच्चों को मेडल व पारितोषिक प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया. साइकिल दौड़ में वर्ग आठ के मिंटू कुमार, साहिल कुमार, सत्यम कुमार क्रमशः पहले, द्वितीय व तृतीय स्थान को प्राप्त किया. वहीं इस दौड़ में बालिकाओं ने भी अपना दम खम दिखाया. इसमें वर्ग आठ की भव्या कुमारी, शिवानी कुमारी, कंचन कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही. कुर्सी दौड़ काफी रोचक शमां बिखेरा. जिसमें दर्शक बच्चों के हंसी व ठहाके खेल भावना को अंगीकार करने में मिल का पत्थर साबित हुआ. बच्चों के हौसला व उत्साह से शिक्षकों के चेहरे भी खिले खिले नजर आये. जैसे पढ़ाई के साथ खेल की अनिवार्यता गहराई ली. कुर्सी दौड़ में तृप्ति, चांदनी, शिवानी, शाहीन, रजनीश, आदित्य ने बाजी अपने नाम किया. इसी तरह जिलेबी दौड़ व सुई धागा दौड़ बच्चों के खेल में अभिरुचि का परिचायक बना. खेल में सफल बच्चों को एचएम राज कुमार झा ने नोटबुक, कलम व मैडल पहनकर खेल भावना को तबज्जो दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका चंदेश्वर प्रसाद, मो. साबिर, मो. आरिफ, किशन कुमार, प्रियंका, प्रीति, प्रियम, गीता व बबीता कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है