Samastipur News:उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय बाल भवन में सम्मानित हुए छात्र
ष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय 31वें राष्ट्रीय युवा पर्यावरण विद सेमिनार में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन छात्र पुरस्कृत हुए हैं.
Samastipur News: विभूतिपुर : राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय 31वें राष्ट्रीय युवा पर्यावरण विद सेमिनार में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन छात्र पुरस्कृत हुए हैं. राष्ट्रीय बाल भवन के डायरेक्टर मुक्ता अग्रवाल ने यहां से चयनित छात्र रौशन कुमार, सत्यम कुमार व अनुभव विद्यांशु को सम्मानित किया है. प्रखंड के सिंघियाघाट में यूसीए में संचालित जिले में एक मात्र यूनिक बाल भवन के तीन छात्र 31वें राष्ट्रीय युवा पर्यावरण विद सम्मेलन में भाग लेने नई दिल्ली गये थे. यूनिक बाल भवन समस्तीपुर के निदेशक अर्जुन कुमार, अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी ये चयनित छात्र जल संचय, पर्यावरण की सुरक्षा प्लास्टिक के उपयोग पर रोक आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया. यहां के छात्रों के इस प्रदर्शन पर चित्रांकन प्रशिक्षक खुशी कुमारी, योग प्रशिक्षक योगेन्द्र कुमार, संजय कुमार आदि ने बधाई दी है. किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट एंथोलोजी बेंगलुरु के एचओडी डॉ नदीमुल होदा, सेवानिवृत शिक्षक राम पुकार महतो, संजय कुमार बबलू, एचएम मुकेश कुमार, मनोज पोद्दार प्रियंका कुमारी, धीरेंद्र कुमार, रंजना मंडल, मौसम कुमारी, पिंकी कुमारी, बेबी पोद्दार, अर्जुन कुमार सिंह, प्रतीक कुमार, पिंटू कुमार, प्रवीण कुमार, प्रेमचन्द सिंह आदि ने छात्रों को शुभकामना देते दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
