Samastipur News:छात्र छात्राओं ने छठ पूजा का किया मॉक ड्रिल
प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरियारो में दीपावली और छठ पूजा के अवकाश से पूर्व कार्य दिवस पर लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व का मॉक ड्रिल किया गया
Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरियारो में दीपावली और छठ पूजा के अवकाश से पूर्व कार्य दिवस पर लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व का मॉक ड्रिल किया गया. इसमें छठ्ठा, सातवां और आठवां वर्ग के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने पूरी श्रद्धा के साथ नये वस्त्र धारण कर विद्यालय प्रांगण में बनाये गये तालाब के नमूना में खड़ा होकर भगवान भास्कर को संध्याकालीन अर्घ्य दिया. अपने परिवार सहित विद्यालय परिवार के लिए मंगल कामना की. मॉक ड्रिल का संचालन वरीय शिक्षिका नैना यादव ने किया. प्रधानाध्यापक तेज नारायण महतो ने सहयोग किया. ड्रिल में हनी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, आकृति कुमारी, आफरीन, ज्योति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंजलि कुमारी, खूशबू कुमारी, सपना कुमारी, शिवानी कुमारी, काजल कुमारी, निशा कुमारी, कीर्ति कुमारी, प्राची प्रिया, रुपम कुमारी, अस्मिता कुमारी, निशु कुमारी, तनु कुमारी आदि ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक रंजन कुमार, अर्जुन प्रसाद, अर्चना भारती, मनोज दास, जयश्री कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुपम कुमारी, राकेश कुमार, दिवाकर सिंह, मुकुंद मोहन, कृष्ण कुमार, सुजीत कुमार, जयंत दीक्षित, गौतम कुमार दास, अमित रजक, कीर्ति सिंह, रामेश्वर साह, स्वीटी कुमारी, कुंदन कुमार, पूजा सिन्हा, रंजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
