Samastipur News:प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में छात्र ओम ने मारी बाजी

गाइड शिक्षक गौतम बिहारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अपने भविष्य को बेहतर करने की ऊर्जा का संचार व सामाजिक चेतना का विकास होता है.

By Ankur kumar | October 13, 2025 6:56 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अपनी मेधा के बल पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विभूतिपुर प्रखंड के प्लस टू श्री रामजी झा स्मारक आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चकहबीब के छात्र ओम कुमार ने अपने विद्यालय व शिक्षकों का नाम रौशन किया है. गाइड शिक्षक गौतम बिहारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अपने भविष्य को बेहतर करने की ऊर्जा का संचार व सामाजिक चेतना का विकास होता है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, संभावनाएं और चुनौतियों तथा क्वांटम युग का आगाज : संभावनाएं और चुनौतियों विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मध्य एवं माध्यमिक दोनों स्तरों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. भाग लेने वाले सभी बच्चों ने प्रेजेंटेशन दिया. संगोष्ठी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी. विषय वस्तु का ज्ञानवर्धन हुआ. प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार ने कहा कि विज्ञान के इस युग में विकसित होने के लिए वैज्ञानिक सोच एवं कार्य प्रणाली को आम आदमी की दिनचर्या में शामिल होना आवश्यक है. वैज्ञानिक हर कोई नहीं हो सकता. वैज्ञानिक वही हो सकता है. जिसके अंदर किसी विषय को जानने के लिए पल-पल जिज्ञासा उत्पन्न हो. कब, कहां, कैसे, क्यों का प्रश्न दिमाग में उत्पन्न होता रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी छात्रों को बधाई दी. कहा कि युवा वैज्ञानिक क्वांटम युग की नई राहों की तलाश के लिए विज्ञान संगोष्ठी में भाग लिये थे. वैज्ञानिक जिज्ञासा, विश्लेषणात्मक सोच और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला मंच छात्रहित में समय-समय पर काफी जरूरी है. यह आयोजन युवा मस्तिष्कों को विज्ञान की दुनिया में नये आयाम स्थापित करने का अवसर प्रदान कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है