Samastipur News:राजाजान स्थित वाया नदी में डूबने से छात्र की मौत, मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में एक छात्र का वाया नदी में डूबने से हुई मौत के बाद दिवाली का जश्न मातमी सन्नाटा में पसर गया.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में एक छात्र का वाया नदी में डूबने से हुई मौत के बाद दिवाली का जश्न मातमी सन्नाटा में पसर गया. मृतक छात्र की पहचान रामबली राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. वह दशम वर्ग का छात्र था. साथ ही वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि विशाल अपने दोस्तों के साथ पूजन सामग्री का विसर्जन करने के लिए वाया नदी के राजाजान घाट गया था. विसर्जन के उपरांत वह स्नान स्नान के लिए नदी में उतर रहा था नदी की तेज जलधारा में बहकर गहरे पानी में चला गया. उसने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की परंतु वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. देखते ही देखते वह नदी गहरे जल में समा गया. उसकी मदद व बचाव को लेकर दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. घटना की सूचना पर परिजन बदहवास घाट पर दौड़े भागे पहुंचे. बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गये. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई. प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद छात्र को पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. थानाध्यक्ष सचिन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, विशाल की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. अचानक इकलौते पुत्र के काल के गाल में समाने से माता-पिता बेसुध थे. दोनों बहनों की क्रंदन व चीत्कार से वातावरण गमगीन था.मृतक के घर पहुंच कर मुखिया शशि कुमारी, रंजीत कुमार तमोली परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
