Samastipur : बिजली पोल से करंट लगने से छात्र की मौत

थाना क्षेत्र के बम्बैया हरलाल में करंट लगने से एक मैट्रिक के छात्र की मौत हो गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 22, 2025 5:58 PM

दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के बम्बैया हरलाल में करंट लगने से एक मैट्रिक के छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान बम्बैया हरलाल वार्ड दो निवासी त्रिवेणी झा के पुत्र श्याम कुमार झा उर्फ पीयूष (18) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया की पीयूष बाजार से बाजा ठीक करा कर घर लाया था. वहीं घर के बाहर काम करने निकला. पास में लगा एक बिजली पोल में करंट आ रहा था. जिससे वह सट गया. इसी दौरान उसे करेंट लग गया. घरवालों ने देखा तो उसे किसी तरह छुड़ा कर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. स्वजनों ने बताया की मृतक श्याम कुमार झा उर्फ पीयूष दो भाई व एक बहन था. दोनों में वह सबसे बड़ा भाई था. पढ़ाई के साथ-साथ पिता के किसानी में हाथ बटाता था. उसके मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि करंट लगने से मौत की सूचना पर पुलिस गई है. कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है