Samastipur News:नो इंट्री में भारी वाहनों के परिचालन पर हुई कार्रवाई

शहर में नो इंट्री के अनुपालन को लेकर यातायात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:38 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर में नो इंट्री के अनुपालन को लेकर यातायात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. बुधवार को स्थानीय ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में अभियान नो इंट्री में भारी वाहनों के परिचालन करने वाले चालाक व वाहन मालिकों पर कार्रवाई की गयी. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सड़क पर यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को भी जुर्माना किया. इस दौरान 23 वाहनों से 86 हजार 500 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस को देखते ही कई वाहन चालक दूर से बाइक घुमाकर भागते दिखे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनीलकांत ने बताया कि स्थानीय यातायात पुलिस द्वारा शहर में सुगम यातायात के लिए नो इंट्री का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है. नो इंट्री और यातायात नियम के उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को सघन अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गयी. इस क्रम में नो इंट्री का उल्लंघन करते हुए 8 भारी वाहनों से 30 हजार रुपये जुर्माने की राशी वसूल की गयी. वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले अन्य छोटे बड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. इस क्रम में कुल 23 वाहनों से 86 हजार 500 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. गौरतलब है कि जिले में सड़क हादसों को कम करने, शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और खासकर, स्कूली बच्चों को विद्यालय आने जाने में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए शहर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित रखा गया है. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों के परिचालन की ही छूट दी गयी है. इसके बावजूद वाहन चालक नो इंट्री का उल्लंघन कर वाहनों का परिचालन करते नजर आते हैं. पकड़े जाने पर कार्रवाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है