Samastipur News:हड़ताल की सफलता को लेकर बनायी गयी रणनीति

भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक कापन में हुई. अध्यक्षता उमेश चंद्र साहू ने की.

By Ankur kumar | July 5, 2025 7:27 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक कापन में हुई. अध्यक्षता उमेश चंद्र साहू ने की. इसमें सर्वसम्मति से 9 जुलाई को ट्रेड यूनियन की हड़ताल एवं श्रमिक संगठनों के भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर कई रणनीति बनायी गयी. वहीं 31 जुलाई तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट अभियान में भाग लेने व चुनाव आयोग के नीतियों के प्रति जन जागरूकता अभियान जारी रखने का फैसला किया गया. मौके पर मंजू प्रकाश, उमेश कुमार, अजय कुमार, ललन कुमार, बैजनाथ महतो, रंजीत कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, नंद कुमार, विपिन चौधरी, वीरेंद्र राम, मेघन भगत, शंभू राय, रामप्रवेश साहू, कपिल कुमार महतो, तेज नारायण सिंह, दिलीप सहनी, संजय कुमार, प्रेमचंद महतो, राम कुमार चौरसिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है