Samastipur News:एचएम सर्वेक्षण को गृहवार भ्रमण की रणनीति
हाउस होल्ड सर्वे को सफल बनाने के लिए शहर के तिरहुत एकेडमी में डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई
Samastipur News:समस्तीपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छह से 19 आयु वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे को सफल बनाने के लिए शहर के तिरहुत एकेडमी में डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. डीपीओ एसएसए ने कहा कि विद्यालय से बाहर के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान कर उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराया जायेगा. साथ ही 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा, जो कतिपय कारणों से 10 वीं व 12 वीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. इसके लिए सभी गतिविधियां 20 नवंबर से शुरू हो गया हैं, जो 20 जनवरी तक संचालित किया जायेगा. जिसके तहत शिक्षकों के बीच पोषक क्षेत्र का बंटवारा करके एक-एक घर का सर्वेक्षण निर्धारित प्रपत्र में करायेंगे. इस क्रम में जिन घरों के विद्यालय से बाहर के बच्चों की सुचना हेल्प डेस्क में अप्राप्त हो, उन घरों में जाकर पूर्ण सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही जिन घरों से हेल्प डेस्क में सूचना प्राप्त हो गयी हो, उन घरों में भी जाकर प्राप्त सूचना को संपुष्ट करेंगे. एपीओ सुरेश राम ने कहा कि सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि एचएम व सीआरसीसी को एक दिनी प्रशिक्षण 10-12 दिसंबर तक देकर इस अभियान को सफल बनाये. शहरी क्षेत्र में वैसे बच्चे, जो रेलवे स्टेशन, मंदिर-मस्जिद, चौक-चाराहों पर घुमंतू जीवन जीते हैं, उन्हें चिह्नित किया जायेगा. ऐसे बच्चों के लिए विशेष रणनीति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के नेतृत्व में बनायी जायेगी. इस रणनीति के तहत बिहार से बाहर के एक-एक बच्चे के संबंध में सूचना का संग्रह किया जायेगा. इसमें स्थानीय समुदाय, गैर सरकारी संस्थाएं, पुलिस प्रशासन, रेल प्रशासन, स्थानीय निकाय की भी मदद ली जायेगी. इसके साथ ही इसमें जिला समाज कल्याण विभाग से भी सहयोग लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
