Samastipur News:साइबर बदमाशों ने बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाये, शिकायत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर निवासी सचिन कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर बैंक अकाउंट से साइबर फ्रांड की शिकायत की

By Ankur kumar | June 30, 2025 6:37 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर निवासी सचिन कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर बैंक अकाउंट से साइबर फ्रांड की शिकायत की. बताया कि स्थानीय एचडीएफएसी बैंक में उनका अकाउंट है. उन्होंने अपने बैंक अकाउंट पर स्मार्ट क्वाइन ऐप से ऋण लिया था. बीते 26 जून को ऋण का इएमआइ जमा करने के बाद फिर दूसरे दिन बैंक अकाउंट से 937 रुपये उडा लिया. उन्होंने स्मार्ट क्वाइन ऐप के कस्टमर केयर पर इसकी शिकायत की. थोड़ी देर बाद कस्टमर केयर के द्वारा वाट्एसेप कॉल कर बैंक अकाउंट के स्क्रिन शॉट वाट्सऐप पर मांगा. थोड़ी देर बाद फिर उनके मोबाइल पर दूसरी ओर से वायस कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि अपने पेटिएम में 39031 कोड इंट्री करें. इसके बाद बैंक अकाउंट से गायब रुपये वापस आ जाएगा. उन्हाेंने जैसे ही पेटिएम पर 39031 कोड इंट्री किया वैसे ही बैंक अकाउंट से 39 हजार 31 रुपये उडा लिया. वहीं दूसरी बार में 969 रुपये उड़ा लिया. अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है