Samastipur News:सदर अस्पताल मे स्टार बिहेवियरल चेंज वर्कशॉप का आयोजन

सदर अस्पताल एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्टार बिहेवियरल चेंज वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 20, 2025 7:24 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : सदर अस्पताल एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्टार बिहेवियरल चेंज वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय सेफ स्पेस रहा. उद्घाटन उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. अशुतोष कुमार, जिला योजना समन्वयक डॉ. आदित्यनाथ झा, उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी एवं विभागीय इंचार्ज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि टीम वर्क और सुरक्षित वातावरण के माध्यम से ही खुशहाल कार्यस्थल बन सकता है. खुशहाल कार्यस्थल से ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं संभव हैं. इस अवसर पर डॉक्टर, स्टाफ नर्स इंचार्ज व स्टाफ नर्स सहित कुल 28 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. वर्कशॉप में वीडियो, गतिविधियों और चर्चा के माध्यम से सेफ स्पेस की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया. साथ ही इन एंड आउट एक्टिविटी के अंतर्गत प्रतिभागियों ने सकारात्मक व्यवहारों को इन और नकारात्मक गतिविधियों को आउट की श्रेणी में शामिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है