Samastipur News:कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरु

प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा पूरी की गई.

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 6:25 PM

Samastipur News:विद्यापतिनगर : प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा पूरी की गई. इस यात्रा में 151 कन्याओं के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा का शुभारंभ गंगा की सहायक बाया नदी के मड़वा घाट से किया गया. कन्याओं ने मां गंगा की आरती अर्चना विधि विधान के बाद कलश में जल भरने का कार्य किया. तत्पश्चात आस्था के जयकारों के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ. गाजेबाजे व भक्तिपूर्ण जयकारों के साथ कलश यात्रा का परिभ्रमण कई आसपास के गांवों में हुआ. इसमें गोपालपुर, मऊ, मड़वा, सुहानीपुर गांव को शामिल किया गया. आस्था से भरे इस यात्रा से भक्तिभाव सर्वत्र छाया रहा. कलश यात्रा का समापन यज्ञ स्थल श्रीराम जानकी मंदिर में हुआ. जहां श्रद्धालुओं को यज्ञ के शुभारंभ का प्रसाद ग्रहण कराया गया. रविवार से हवन पूजन के साथ यज्ञ प्रारम्भ होगा. इसके यजमान स्थानीय भक्तिभाव के धनी लोग विपिन कुमार, सुशील कुमार, सुनील कुमार, शशि कुमार धर्मेंद्र कुमार व गोलू कुमार हैं. सात दिवसीय यज्ञ की हर संध्या विद्वान आचार्य अरुण कुमार शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान श्रद्धालुओं को करायेंगे. यज्ञ को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचने लगे हैं. इसे सफल बनाने में बालकृष्णपुर मड़वा गांव के लोगों में भक्ति का उत्साह व उमंग जुनून स्वरूप धारण कर चुका है. गांव के युवक चंदन कुमार, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, मुकेश शर्मा, सुबोध कुमार, रामनारायण महतो, रोशन कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है