Samastipur News:मतगणना में अफवाह व अव्यवस्था फैलना बर्दाश्त नहीं : एडीओ
सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के साथ बैठक हुई.
Samastipur News: समस्तीपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में आगामी मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं एवं प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मतगणना की समस्त चरणबद्ध प्रक्रिया मतगणना केंद्र में प्रवेश की व्यवस्था, पास निर्गत करने की प्रक्रिया, मतगणना टेबलों की संरचना, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कक्ष की तैयारी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने सभी अभिकर्ताओं को मतगणना के दिन अनुशासन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने का आग्रह किया.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के समय किसी भी प्रकार का अफवाह व अव्यवस्था फैलाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा. बैठक में उपस्थित अभिकर्ताओं ने भी प्रशासन को अपने-अपने सुझाव दिए तथा मतगणना की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर व पूसा, अंचल अधिकारी कल्याणपुर, सीडीपीओ कल्याणपुर उपस्थित थे. बैठक का संचालन अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
