Samastipur News:खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा : बीडीओ
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा से नायक व अपर थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
Samastipur News:पूसा : स्थानीय उच्च विद्यालय मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता की गयी. मुख्य बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा से नायक व अपर थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता एचएम नूतन कुमारी ने की. संचालन पप्पू कुमार ने किया. अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया. बीडीओ श्री रवि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसे प्रतिदिन रूटीन में जोड़ें. इससे खासतौर से छात्र-छात्राओं में शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक ज्ञानवर्धन होता है. सीओ पल्लवी ने कहा कि खेल से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. बेहतर प्रदर्शन करने की ललक जगती है. खेल को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को अतिथियों ने कप व मेडल दिया. मौके पर ज्योति श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, चितरंजन प्रसाद, ओम बाबू, सूरज कुमार, अमरनाथ ठाकुर, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
