Samastipur News:खेलकूद को भी प्रमुखता देने की जरूरत : उपप्राचार्य
पीएम श्री जेएनवी जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ हुआ.
Samastipur News:पूसा : पीएम श्री जेएनवी जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ हुआ. इस दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कक्षा बारहवीं के पुष्पम कुमार ने क्विज प्रोग्राम का शानदार संचालन किया. खेल शिक्षक पीके जायसवाल एवं अर्चना ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में रस्साकस्सी, बोरा दौड़, थ्री-लेग रेस, वॉलीबॉल प्रतियोगिता और खेल पोस्टर प्रतियोगिता होगी. कक्षा बारहवीं के सुदामा कुमार और पुस्तकाल अध्यध्यक्ष एके शर्मा ने तीन-तीन सही उत्तर देकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया. समापन पर उपप्राचार्य आरएस झा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अध्ययन के साथ खेलकूद को भी प्रमुखता दें. ताकि खेलें भी खिलें भी का नारा सही मायनों में सार्थक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
