Samastipur News:बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर की मंगलकामना
सावन के पूर्णिमा पर शनिवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया गया. बहनों ने भाई की कलाई पर राखियां बांधी और मंगलकामना की.
Samastipur News:समस्तीपुर : सावन के पूर्णिमा पर शनिवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया गया. बहनों ने भाई की कलाई पर राखियां बांधी और मंगलकामना की. भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. उन्हें ढेर सारे उपहार किये. कलाई में राखियां बंधवा कर बच्चे बहुत खुश थे. घरों में पकवान बने. लोगों ने एक-दूसरे को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. सुबह से ही घरों में माहौल आस्था व श्रद्धा से भरपूर था. सूर्योदय के बाद से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया. मिठाई खिलाई. नेह की डोर से उनकी कलाई को सजाया. कुछ बहनें, भाइयों के घर तो कुछ भाई, बहनों के घर जाकर इस पवित्र परंपरा का निर्वाह किये. भाइयों ने उपहार देते हुए बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. उत्साह का माहौल था. पकवान बनाये गये. लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया. इधर, शहर के ताजपुर रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सदस्यों ने विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर स्वस्थ जीवन की कामना की.
शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
सावन के अंतिम दिन शनिवार को शिव मंदिरों पर आस्था उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. दूध व जल से शिव बाबा का अभिषेक कर मंगल कामना की. इस दौरान जयघोष गूंज रहा था. मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयं सेवकों को तैयार किया था. श्रद्धालुओं ने रुद्रभिषेक भी कराया.
जेल में बंद भाइयों के लिए राखी लेकर पहुंची बहनें
जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी सजाने के लिए शनिवार को मंडल कारा परिसर में महिलाओं का तांता लगा रहा. बहनों ने राखी बांधकर भाइयों का मुंह मीठा कराया. उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की. सुबह 9 बजे से ही कारा में महिलाओं के जमावड़ा लगना शुरु हो गया था. दूर-दराज से सफर तय कर भाइयों से मिलने पहुंची महिलाओं में जेल की उंची दिवारों के पीछे चंद मिनटों की मुलाकात में प्यार, दर्द और सब्र सब कुछ बयां कर देने की जल्दी थी. अधिकांश तो शब्दों की जगह आंसुओं का सहारा लेती नजर आई. बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांध कर जल्द से जल्द उनकी रिहाई की प्रार्थना की. इधर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के महिला सदस्यों के द्वारा मंडल कारा में कैंप लगातार बंदी और पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा. काराधीक्षक प्रशांत ओझा ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
