Samastipur News: विधानसभा चुनाव : नामांकन के पहले दिन सन्नाटा, किसी ने नहीं भरा पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन रोसड़ा व हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा.
Samastipur News:रोसड़ा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन रोसड़ा व हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा. निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल नहीं किया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित नाम निर्देशन स्थल एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता कक्ष में प्रशासनिक तैयारियां पूरी थीं. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार, डीसीएलआर कंचन कुमारी झा एवं अन्य कर्मी अपने-अपने कोषांग में तैनात रहे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पूरा अनुमंडल परिसर छावनी में तब्दील था. सभी छह ड्रॉप गेट पर पुलिस बल तैनात रहे. यहां तक कि मोटरसाइकिल सवारों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ, लेकिन प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में अब तक पार्टी सिंबल नहीं मिलने के कारण संभावित प्रत्याशी दुविधा में हैं. ब्रजकिशोर रवि ने पांच हजार रुपए का शुल्क जमा कर नाजीर रसीद अवश्य ली है परंतु प्रथम दिन नामांकन दाखिल नहीं किया. प्रशासन के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोसड़ा व हसनपुर के इस चुनावी मैदान में कौन-कौन प्रत्याशी उतरते हैं एवं मुकाबला किसके बीच होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
