Samastipur News:विधि विधान से पूजे गए सिद्धी विनायक मंगलमूर्ति गणेश
जिले में गणपति जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रुप में बुधवार को परंपरागत आस्था के साथ मनाया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर: जिले में गणपति जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रुप में बुधवार को परंपरागत आस्था के साथ मनाया गया. घरों व पूजा पंडालों में मंगलमूर्ति गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी. विधि विधान से लोगों ने मंगलमूर्ति की पूजा अर्चना की. विध्नहर्ता गणेश के चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित किया. श्रद्धा के बाेल फूटे और गणपत्ति बप्पा मोरया का जयघोष गूंज उठा. शहर में चीनी मिल परिसर, दुधपुरा सहित अन्य स्थानों पर पूजा पंडालों में मंगलमूर्ति सिद्धि विनायक गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
– गणेश चतुर्थी पर लोगों ने पूजा पंडालों में मंगलमूर्ति गणेश की प्रतिमा स्थापित की पूजा अर्चना
पूजा पंडाल को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. शहर के सटे सिलौत पोखरैरा गांव में युवा मंडली के द्वारा गणपति की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. मौके पर पूजा कमेटी के मृत्युंजय झा, नीरज झा, केशव झा, बमबम, सुमित, अमित, नीतिश, आयुष, सिद्धु, कृष्णा, बिट्टू सक्रिय रुप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
