Samastipur News:बेटियों के लिए शिवानी प्रेरणादायक : मंत्री
प्रखंड के मुजौना गांव स्थित दुर्गा स्थान में रविवार को मुजौना की बेटी लेफ्टिनेंट शिवानी झा और उनके माता-पिता के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता मुखिया निशा देवी ने की.
Samastipur News:पूसा : प्रखंड के मुजौना गांव स्थित दुर्गा स्थान में रविवार को मुजौना की बेटी लेफ्टिनेंट शिवानी झा और उनके माता-पिता के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता मुखिया निशा देवी ने की. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी थे. मुख्य अतिथि श्री हजारी ने लेफ्टिनेंट शिवानी झा, उनकी मां प्रतिभा झा और पिता संजीव झा को शॉल ओढ़ा कर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. संबोधित करते हुए श्री हजारी ने कहा कि बेटियों के लिए शिवानी प्रेरणादायक हैं. गांव की अन्य छात्राओं को भी सीख लेनी चाहिए. जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी, पूसा प्रमुख रविता तिवारी, जिपा सत्य प्रकाश कुशवाहा, नवल चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह, भाजपा पूसा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत शर्मा आदि ने सम्मानित किया. लेफ्टिनेंट सुश्री झा ने कहा कि उनकी कामयाबी का सारा श्रेय उनके माता-पिता को जाता है. संचालन डॉ. अमलेंदु शेखर पाठक ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ध्रुव कुमार पाठक ने किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार झा, गुड्डू झा, प्रेम कुमार झा, गोपाल पटेल, ललित, आशुतोष, अजय, विजय, धनंजय, राजेश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
