Samastipur News:छात्रा की हत्या मामले में एसपी ने शिवाजीनगर थानाध्यक्ष को किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए शिवाजीनगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पुअनि छोटेलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव में बीते 11 जुलाई को छात्रा गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए शिवाजीनगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पुअनि छोटेलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामला संज्ञान में आने के बाद मंगलवार को दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतका के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. इस क्रम में मृतका के परिजनों ने पुलिस उप महानिरीक्षक से शिकायत करते हुए बताया था कि करीब पूर्व से आरोपित मृतका को परेशान कर रहा था. इस संबंध में दो-तीन माह पूर्व स्थानीय पुलिस से शिकायत की गयी थी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद मामले में दोषी पाये जाने पर एसपी ने थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जांच और अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र ही संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
