Samastipur News:लाइव फोटो साझा नहीं करने वालों का कटेगा वेतन
प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने पंचायत कार्यपालक सहायकों को अपने-अपने पंचायत मुख्यालय में समय पर उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने पंचायत कार्यपालक सहायकों को अपने-अपने पंचायत मुख्यालय में समय पर उपस्थित रहने का आदेश दिया है. सरकारी कामकाज का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिये हैं. यह आदेश कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद जारी किया गया है. कहा गया है कि आमतौर पर यह देखा जा रहा है कि पंचायत कार्यपालक सहायक अक्सर अपने निर्धारित पंचायत कार्यालयों में अनुपस्थित रहते हैं. कार्यस्थल के बदले प्रखंड मुख्यालय के आसपास घूमते हुए पाये जाते हैं. स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में कई शिकायतें दर्ज कराई थी. जिससे सरकारी सेवाओं में बाधा आ रही थी. अब सभी सहायकों को कार्यालय समय के दौरान अपने आवंटित पंचायत में उपस्थित रहना होगा. उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पीआरडी ग्रुप में अपनी उपस्थिति की लाइव फोटो साझा करनी होगी. आरटीपीएस पेंशन, जन्म-मृत्यु पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करना होगा. जो सहायक समय पर उपस्थिति की फोटो पोस्ट नहीं करेंगे, उन्हें उस दिन अनुपस्थित माना जायेगा. उस दिन का मानदेय स्थगित करने हेतु उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. बीडीओ ने सभी कर्मचारियों को गंभीरता से अपने कर्तव्यों का पालन करने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
