Samastipur News:शिक्षा विभाग में सेवा करना अत्यंत जिम्मेदारी का कार्य है : श्रवण

शहर के कर्पूरी सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया.

By Ankur kumar | August 27, 2025 7:07 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के कर्पूरी सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर चयनित 146 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिया गया. इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. प्रभारी मंत्री ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में सेवा करना अत्यंत जिम्मेदारी का कार्य है. आप सभी पहली बार शिक्षा विभाग से जुड़ रहे हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि अनुभव की कमी हो, किंतु ऊर्जा और उत्साह के साथ आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार कार्य को ऊपर-ऊपर से देखने पर यह सरल प्रतीत होता है, किंतु वास्तविकता में कार्य करते समय अनेक तकनीकी पहलुओं की जानकारी आवश्यक होती है. कहा कि आप सभी को यह समझना होगा कि शिक्षा विभाग में कार्य करते समय विभिन्न प्रकार के नियम-कानून, दिशानिर्देश और प्रक्रियाओं का पालन करना अनिवार्य है. जानकारी के मुताबिक 135 लिपिक व 11 परिचारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर सांसद शाम्भवी चौधरी, विधायक बीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार मुन्ना, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, एमएलसी डा. तरुण कुमार, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन, डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ, रमण कुमार, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है