Samastipur News:17 दिसंबर को पेंशनर दिवस पर सम्मानित होंगे वरिष्ठ साथी
सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिला मंत्री विरेन्द्र कुमार सिन्हा ने वरीय नागरिकों की कठिनाईयों पर चर्चा करते हुये कहा कि बैंक, अस्पताल, समाहरणालय सहित विभिन्न कार्यालयों में वरीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में आवश्यक पहल करने की जरूरत है. जिला मंत्री ने जिले के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों से 17 दिसंबर 2025 को आने की अपील की. 17 दिसंबर को पूर्व की तरह वरिष्ठ साथियों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन, रामसेवक महतो, लक्ष्मीकांत झा, बिन्दु कुमारी सिंह, महेन्द्र पंडित, सत्येन्द्र प्रसाद,दिनेश झा, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कामत, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कुमार झा, ब्रह्मदेव राय, देवेन्द्र प्रसाद यादव, ठक्कन राय आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
