स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से आत्मनिर्भर बनेगा भारत
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के हरपुर एलौथ स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को हुई.
फोटो संख्या : 09 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधि सदस्य फोटो संख्या : 10 बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता – भाजपा जिला कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक, आत्मनिर्भर भारत और स्वेदशी संकल्प अभियान को सफल बनाने पर विमर्श प्रतिनिधि, समस्तीपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के हरपुर एलौथ स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को हुई. इसमें आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प अभियान को सफल बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से भारत न सिर्फ आर्थिक रुप से सशक्त बनेगा, बल्कि देश के छोटे बड़े उद्योगों को बढावा मिलेगा और स्वरोजगार का अवसर भी बढ़ेगा. उत्तरी मंडल के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कहा कि अतीत में भारत की समृद्ध व्यापार व्यवस्था को कमजोर करने के लिए अंग्रेजाें ने भारतीय कारीगरों को तोड़ा, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर गौरव के साथ खड़ा है. भारत आत्मविश्वास के साथ अपनी आर्थिक नीति बना रहा है. भारतीय उत्पादों को बढावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए जरुरी है कि हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे. दक्षिणी मंडल जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प का अर्थ है भारत को आर्थिक रुप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाना. यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि स्वाभिमान, स्वावलंबन और स्थानीय उत्पाद को बढावा देने की एक जीवनशैली है. दैनिक जीवन में भारतीय वस्तुओं के उपयोग के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ताकि देश के छोटे बडे उद्योगों को बढावा मिले और 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके. कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर संकल्प लिया कि आने वाले अपने दैनिक उपयोग में स्वदेशी उत्पादों की खरीद पर प्राथमिकता देंगे तथा स्थानीय कारीगर और उद्यमियों का समर्थन करेंगे. इसके अलावे रोसड़ा के स्थानीय विधायक विरेन्द्र कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, जिला प्रभारी संजीव साह, प्रो विजय कुमार शर्मा, विमला सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वदेशी उत्पाद को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया. कार्यकम का संचालन जिलामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने की. मौके पर जिलामंत्री ललन सिंह, मनोज सिंह, धनश्याम राय, सुनील राय, रामयाज शंडिल्य, प्रवक्ता मुकेश कुमार , कृष्ण गोपाल शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
