Samastipur News:रामभद्रपुर सहित 13 स्टेशनों के लिए होगा टिकट बुकिंग एजेंट का चयन

समस्तीपुर मंडल के रामभद्रपुर सहित 13 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनायेंगे.

By Ankur kumar | June 23, 2025 6:16 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के रामभद्रपुर सहित 13 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनायेंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए समस्तीपुर मंडल ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. टिकट बनाने की एवज में कमीशन मिलेगा. मझौलिया, कमतौल, घोड़ासहन, हरनगर, पिपरहा, बाजपट्टी, ढेंग, तमुरिया, कोपरिया, सीसाे, रामभद्रपुर, जुब्बा साहनी, घोघरा डीह पर भी टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किये जायेंगे. एजेंट को अनारक्षित (जनरल) टिकट बनाने की एवज में कमीशन मिलेगा. एक से 20 हजार रुपए तक की आरक्षित टिकट बिक्री पर 25 प्रतिशत से कम, 20001 से 1 लाख की बिक्री पर 15 प्रतिशत, एक लाख से अधिक टिकट बिक्री पर चार प्रतिशत कमीशन मिलेगा. 13 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्ति की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है. बता दें कि स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. मैट्रिक पास बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने का इसे मौका कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है