Samastipur News:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

सदर अनुमंडल के सभागार में आगामी बिहार विधानसभा की तैयारी को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 6:59 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : सदर अनुमंडल के सभागार में आगामी बिहार विधानसभा की तैयारी को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार डीसीएलआर ऋषव राज, अवर निर्वाचन पदाधिकार,प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर, पूसा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर विशेष बल दिया गया. साथ ही बूथ प्रबंधन,रूट चार्ट मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुपालन की महत्ता पर भी विशेष जोर दिया गया. उपस्थित आधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर निर्वाचन को शांति पारदार्शिता एवं सुचारू रूप से संपन्न कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है