Samastipur News:एसडीआरएफ की टीम ने आग से बचाव की दी जानकारी
Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंडाधीन छतनेश्वर पंचायत स्थित लभट्टा वार्ड 13 में बुधवार को अगलगी की घटना से बचाव व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंडाधीन छतनेश्वर पंचायत स्थित लभट्टा वार्ड 13 में बुधवार को अगलगी की घटना से बचाव व सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की. एसडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लोगों को दिया. जिला रिसोर्स पर्सन आपदा प्रबंधन की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण में कर्मियों को कहा कि राज्य में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पछुआ हवा भी चल रही है. ऐसे में गर्मी के मौसम में ज्यादातर गांव में अगलगी की घटनाओं की संभावना बढ़ रही है. खासकर गेहूं की फसल बचाव के बारे में बताया कि अगर गेहूं की फसल में आग लग जाये तो कम से कम पचास मीटर की दूरी पर ट्रैक्टर से खेत को जोत दें. घटना की कुछ दूरी पर फसल को काटकर सुला दें.
आग से हमारे घर खेत-खलियान एवं जानमाल की भारी हानि पहुंचती है
बताया कि आग से हमारे घर खेत-खलियान एवं जानमाल की भारी हानि पहुंचती है. जिसे स्वयं की जागरूकता के टाला जा सकता है. अग्निशमन केंद्र के पदाधिकारी ने दिन का खाना नौ बजे सुबह से पूर्व एवं रात का खाना शाम छह बजे तक बनाने की सलाह दी. आग बुझाने के लिए बालू 8 मिट्टी बोरी में भरकर व दो बाल्टी पानी अवश्य रखने की सलाह दी. मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा, बीडीओ अजमल परवेज, सीओ धर्मेंद्र पंडित, मुखिया बसंत देवी, समाजसेवी वीणा दास, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, आपदा मित्र दीपक कुमार, गंगा कुमार, अमरजीत पंडित, रिशु कुमार, नवीन कुमार, गणेश कुमार, सोनू पासवान, मनीष पासवान, मुनचुन कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
