Samastipur News:एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला वाया नदी से युवक का शव

मऊ वाया नदी के अखाड़ा घाट से एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को 24 घंटे के बाद डूबे हुए युवक के शव को ढूंढने में सफलता हासिल की.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:50 PM

Samastipur News:विद्यापतिनगर : मऊ वाया नदी के अखाड़ा घाट से एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को 24 घंटे के बाद डूबे हुए युवक के शव को ढूंढने में सफलता हासिल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताते चलें कि 10 अगस्त को मऊ ससुराल आये बेगूसराय जिला के तेघरा नगर पंचायत वार्ड छह निवासी स्व. रामचंद्र साह के पुत्र संजय साह दो अन्य साथी के साथ उक्त घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया था. जहां ग्रामीणों की मदद से डूबते तीन लोगों में दो को बचा लिया गया था. वहीं डूबे हुए संजय की खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी थी. शव ससुराल पहुंचते ही कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है