Samastipur News:पुलिस बता कर मवेशी चुरा ले गये स्कार्पियो सवार
थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत में मंगलवार की रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत में मंगलवार की रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने वार्ड 3 व 4 निवासी दो ग्रामीणों के घर से करीब 45 हजार रुपये मूल्य के तीन खस्सी और दो बकरियां चुरा ली. चोरों ने इस दौरान खुद को पुलिसकर्मी बताकर परिजनों को उलझाए रखा. घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. मां कालीमंदिर वार्ड 3 निवासी जितेंद्र साह की पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात उनके दो बड़े खस्सी बरामदे पर बंधे थे. संयोगवश उस रात कोई वहां नहीं सोया था. देर रात स्कार्पियो सवार चोरों ने खूंटे से रस्सी काटकर दोनों खस्सी चोरी कर ली. जब बगल में बंधी अन्य बकरियां बोली, तब परिजनों की नींद खुली. लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे. चोरी गयी खस्सी की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है. जितेंद्र साह की भाभी मंजू देवी ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे वह अपने बीमार ससुर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी सोनेलाल साह को दवा खिला रही थी. इसी दौरान श्रवण चौक की ओर से एक स्कार्पियो आया. जिस पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती जल रही थी. गाड़ी से चार लोग उतरे. दो व्यक्ति मंजू देवी के पास आए और बोले प्रवेश राय कौन और कहां है? उसे थाना के बड़ा बाबू बुला रहे हैं. जब तक वह कुछ समझ पातीं, अन्य दो साथियों ने चुपके से बरामदे से खस्सी खोल लिये और गाड़ी में लादकर फरार हो गये. वहीं वार्ड संख्या 4 निवासी मुकेश ठाकुर के घर के पास क्वाटर के नीचे बंधे एक खस्सी और दो बकरियों को भी चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने खूंटे से रस्सी काटकर इन्हें गायब कर दिया. मुकेश की मां देवेंती देवी ने बताया कि चोरी गये मवेशियों की कीमत लगभग 25 हजार रुपये हैं. जितेंद्र साह के घर के बाद चोरों ने उनके भाई चिंटू साह के घर भी हाथ साफ करने की कोशिश की. हालांकि, परिवार के सदस्यों के जाग जाने के कारण चोर वहां सफल नहीं हो सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो पहले आलमपुर की ओर से आई जो पंचायत सरकार भवन के पास से वापस हुई. वारदातों को अंजाम देते हुए पुनः आलमपुर की ओर भाग निकली. स्कार्पियो आते और जाते का तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि बकरी चोर काफी सक्रिय हो गया है. इस पर नजर है लेकिन पकड़ा नहीं रहा है. गाड़ी का नंबर भी दिखाई नहीं देता है. जिससे पकड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
