Samastipur News:वैज्ञानिक दी फसलों में रोग से नियंत्रण की जानकारी

प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में खरीफ सत्र में किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने की. संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ला ने किया

By ABHAY KUMAR | September 3, 2025 5:49 PM

Samastipur News: ताजपुर : प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में खरीफ सत्र में किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने की. संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ला ने किया. अतिथियों को फूल, माला व पौधा देकर स्वागत किया गया. प्रमुख, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुमित कुमार सिंह व प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिव्या कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर गोष्ठी का उद्घाटन किया. कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम में कम अवधि वाली फसलों के बारे में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुमित कुमार ने किसानों को फसलों में लगने वाली बीमारियों एवं उसके नियंत्रण के लिए विस्तृत जानकारी दी. श्री शुक्ला ने बताया गया कि आत्माकर्मियों के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन काला बिल्ला लगाकर किया गया है. उन्होंने आशा जतायी कि वेतन वृद्धि और अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर न्याय किया जायेगा. कहा कि किसान को आज के समय में जो तकनीकी जानकारी प्रदान की जाती है. वह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा ही दी जाती है. मुख्यमंत्री का जो सपना है कि हर भारतीय के थाली में बिहार का एक व्यंजन हो उस सपने को साकार करने के लिए किसानों को तकनीकी जानकारी का होना बहुत जरूरी है. किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें. बिहार कृषि के क्षेत्र पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है