Samastipur News:बेलारी में सकूंल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन
प्रखंड के हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया
Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि मुखिया संतोष कुमार झा, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, शिव प्रसाद, सरपंच योगेन्द्र सिंह व एचएम डा ज्वाला प्रसाद ने किया. टीएल एम मेला में प्रावि सहनी टोल बेलारी, उमवि बेलारी, बुनियादी विद्यालय बेलारी, मकतब बेलारी, प्रावि मुसहरी टोला, प्रा हरिजन टोला बेलारी सहित छह विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने विषय से जुड़ी रोचक व उपयोगी शिक्षण सामग्री प्रदर्शित की. छात्रों ने इसे बड़ी उत्सुकता से सभी मांडल और सामग्री को देखा व समझा. वक्ताओं ने कहा कि टीएलएम मेला सीखने व सिखाने को आसान व मजेदार बनाता है. इसका मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना शिक्षकों को नवाचार और रचनात्मकता के लिए प्रेरित करना और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को मजेदार व प्रभावी बनाना है. इस अवसर पर नव्या झा, आरती कुमारी, मीनाक्षी पुष्पम, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, अंशिका कुमारी, शांति प्रिया, गोकुल कुमार, अभिषेक कुमार, इंदल, रौशन कुमार, सुभाष कुमार व सोहानी प्रिया के गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. संचालन सकुंल समन्वयक अशोक कुमार ने किया. इसमें एचएम जमाल साहिर, शिक्षक रंजीत कुमार, चांदनी प्रवीण, रीना कुमारी, अर्चना कुमारी, अमृता कुमारी, अमित कुमार झा, करिश्मा गौतम, बंदना, विजय कुमार शर्मा, अमृत पाठक, खुशबू कुमारी, कृतिका राज, सोनी यादव, अवंतिका शुक्ला, नेहा राज, ज्योत्स्ना रानी, ज्योति कुमारी, मो. वलीम सिराज, सायरा बानो, आंचल, विजय रंजन, एचएम राजेश कुमार, रविशंकर चौधरी, प्रमोद कुमार, संजय भारती, सरफराज, प्रशांत कुमार के सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
