Samastipur News:सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग में हुआ सावन कला महोत्सव
संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज,बिरसिंहपुर में सावन कला महोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक कमेटी द्वारा किया गया.
Samastipur News: कल्याणपुर : संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज,बिरसिंहपुर में सावन कला महोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक कमेटी द्वारा किया गया. इसमें सांस्कृतिक रचनात्मकता और लोक परंपरा का रंगारंग संगम देखने को मिला. सावन की हरियाली और उत्सवधर्मिता को समर्पित सावन कला महोत्सव में प्रशिक्षु शिक्षकों ने कला, संगीत और संस्कृति की अनुपम झलक प्रस्तुत किया. शुरुआत प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी के साथ सांस्कृतिक कमेटी के सदस्यों ने दीप जलाकर किया. प्राचार्य ने कहा कि सावन भारतीय लोक जीवन का सबसे हरा-भरा, उल्लासमय और रचनात्मक महीना है. इस महोत्सव के माध्यम से नारी सृजनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और सौंदर्यबोध का अद्भुत समन्वय मंच पर देखने को मिला है. मौके पर समूह गीत प्रतियोगिता में छात्राओं ने कजरी, झूला और सावन गीतों के माध्यम से मेघ, प्रेम, विरह और पर्व के भाव को स्वर लहरी छाई रही. वहीं एकल गीत में कई प्रतिभागियों ने लोक गायन की मधुर प्रस्तुति भी हुई. पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रकृति और सावन, हरियाली तीज, भारतीय स्त्री और उत्सव जैसे विषयों पर अपनी कल्पनाशक्ति और रंगों का सुंदर प्रयोग किया. मेहंदी प्रतियोगिता में पारंपरिक डिजाइनों और नवाचार का अद्भुत संगम देखने को मिला. छात्राओं ने कलात्मक रेखाओं से सावन, झूला, मोर और राधा-कृष्ण जैसे लोक प्रतीकों को उकेर कर मनमोह लिया. निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
