Samastipur News:मांगों को लेकर स्वच्छताकर्मियों ने लिया हड़ताल का निर्णय

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 8, 2025 7:02 PM

Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार ने की. इसमें मुख्य रूप से आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. संघ की मुख्य मांगों में अंशकालीन से पूर्णकालीन करने, ससमय वेतन, इपीएफ और मानदेय की बढ़ोतरी करने जैसी मांगें शामिल हैं. मौके पर संघ के सदस्य ओम प्रकाश, पुरुषोत्तम कुमार, अजीत कुमार साह, पंकज कुमार साह, संजय कुमार, फूलबाबू राय, सुबोध कुमार, सुमित कुमार, कौशल राय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है