करोड़ों का मालिक निकला समस्तीपुर का सप्लाय ऑफिसर, बेगूसराय समेत कई ठिकानों पर चल रही इओयू की छापेमारी

अबतक छापेमारी में कुल कितना मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. विजिलेंस की टीम की छापेमारी की खबर से सरकारी महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2022 1:08 PM

समस्तीपुर. बिहार में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई जारी है. ताजा मामला समस्तीपुर का है. समस्तीपुर के सहायक फ़ूड इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. स्पेशल विजिलेंस टीम की ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के बेगूसराय और समस्तीपुर के ठिकानों पर छापेमारी की है. फ़ूड इंस्पेक्टर नवीन कुमार पर आय से 2 करोड़ 17 लाख अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

छापेमारी के दौरान फाइलों की जांच की जा रही है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप है और इसी मामले में छापेमारी की जा रही है. विशेष निगरानी कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार नवीन कुमार के ठिकानों से अब तक जमीन के दस्तावेजों के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जिनका एक आलीशान घर भी है जो करीब तीन मंजिला है ऐसा सूत्रों का दावा है. छापामारी की प्रक्रिया अभी जारी है. एसयूवी को उम्मीद है इनके पास से बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हो सकता है.

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में पटना स्पेशल विजलेंस यूनिट ने 2 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक अवैध संपति अर्जित करने का मामला दर्ज करते हुए न्यायालय के निर्देश पर जांच किया है.

जहां समस्तीपुर के अलावे बेगूसराय के आवास विश्वनाथ नगर पार्क रोड में विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. अबतक छापेमारी में कुल कितना मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. विजिलेंस की टीम की छापेमारी की खबर से सरकारी महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version